कोरियाछत्तीसगढ़

*अग्निवीर योजना पर वायुसेना अधिकारियों द्वारा आईटीआई कटगोड़ी में सेमिनार आयोजित*

 

भर्ती प्रक्रिया, करियर संभावनाओं और वित्तीय पैकेज की दी गई जानकारी

क्विज प्रतियोगिता में छात्रों की भागीदारी

कोरिया 02 जून 2025/ भारतीय वायुसेना के अधिकारियों द्वारा जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों में अग्निवीर योजना के तहत कैरियर निर्माण एवं भर्ती प्रक्रिया को लेकर जागरूकता सेमिनारों की श्रृंखला प्रारंभ की गई है। इस कड़ी में आज आईटीआई बैकुंठपुर और आईटीआई कटघोड़ी के संयुक्त सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें लाइवलीहुड कॉलेज कोरिया के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में वायुसेना से श्री रोहित एवं श्री सुशांत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल को बनाया गया है। कार्यक्रम में जिला साक्षरता मिशन के परियोजना अधिकारी एवं लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य भी मंचासीन रहे।

करीब 210 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री सुशांत सिंह ने अग्निवीर योजना के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया, सेवा शर्तें, प्रशिक्षण और वित्तीय लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में 12वीं पास 17.5 से 21 वर्ष आयु वर्ग के युवक- युवतियां वर्ष में दो बार आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम 2 जून से 5 जून तक जिले के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में भी आयोजित किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!