
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे (पेंड्रावन )16 जुलाई 2025//जिले में हाल ही में प्राकृतिक आपदाओं और सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों को आज आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में मृतकों के परिजनों को प्रतीकात्मक चेक सौंपे। यह राशि सीधे संबंधित परिजनों के बैंक खातों में तहसीलदार कार्यालय के माध्यम से ट्रांसफर की गई है।
प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत सर्पदंश से मृत्यु के मामलों में सारंगढ़ तहसील के ग्राम मचलाडीह निवासी मृतक महानुमान दास के पुत्र सोनाई महंत और बरमकेला तहसील के ग्राम लेंधरजोरी की मृतिका मथुरा राणा के पति निरंजन राणा को प्रति मृतक ₹4 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई।
इसी प्रकार सरिया क्षेत्र में पानी में डूबने तथा दीवार धसने की घटनाओं में मृत करावती उर्फ सुनीता मेहर की माता उदिया बाई मेहर और मृतिका उतरा चौहान के भाई को भी प्रति मृतक ₹4 लाख की सहायता दी गई है।
इसके अतिरिक्त, सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन से हुई मौत के प्रकरण में मृतक लक्ष्मण पटेल के पुत्र फिरनता पटेल को ₹25 हजार का प्रतिकर स्वीकृत किया गया।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि प्रशासन जनहित में हमेशा तत्पर है और विपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।