
धमतरी। ग्राम भोयना में अन्नपूर्णा ढाबा के पास 11 अगस्त को रात्रि लगभग 11:20 बजे धारदार हथियार से हमला कर 3 व्यक्तियों की हत्या कर दी गई है।वरिष्ठ अधिकारी सहित थाना की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे और प्रार्थी राहुल कुमार साहू उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम सोरम, थाना रूद्री की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।रिपोर्ट के अनुसार, मृतक आलोक सिंह ठाकुर, नितीन टांडी एवं सुरेश हियाल अपने साथियों के साथ ढाबा पहुंचे थे, जहां पहले से मौजूद 8 आरोपियों ने गाली-गलौज कर हाथापाई की और मुख्य आरोपी गोपी दीवान ने चाकू से तीनों पर प्राणघातक वार किया।पुलिस ने 8आरोपियों की पहचान कर सभी को गिरफ्तार किया। जिनमें 3 विधि से संघर्षरत बालक भी थे शामिल।
थाना अर्जुनी में गंभीर धारा 103(1), 190, 191(1)(3) बीएनएस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है।एसपी धमतरी के निर्देशन पर पुलिस टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाकर मुख्य आरोपी सहित सभी को रात में ही गिरफ्तार किया गया।घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया।विधि से संघर्षरत बालकों की सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर किशोर न्याय बोर्ड को प्रस्तुत किया गया।
एसपी सूरज सिंह परिहार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गांव के ढाबा में बदमाश खाना खा रहे थे। और नशे में काफी धुत थे। ढाबे वाले के साथ बिल पेमेंट को लेकर विवाद हुआ। शराब के नशे में आरोपी काफी उत्तेजित भी थे। इसके बाद ढाबे के के पास ही स्विप्ट कार से कुछ युवक उतरे। इस दौरान बदमाशों के द्वारा ढाबे की कुर्सी तोड़ी जा रही थी जिनका युवकों के द्वारा रोका गया। इसके बाद बदमाश युवको के नशे की हालत में रायपुर निवासी मृतक और बदमाशों के बीच विवाद हो गया। जिसमें मुख्य आरोपी गोपी दीवान ने तीन लोगों को धारदार हथियार से मारा। जिससे तीन दोस्तों की जान चली गई। इस मामले में देर रात ही 8 लोगों को पकड़ लिया गया था। जिसमें तीन नाबालिक भी शामिल है।
गिरफ्तार आरोपीगण का नाम पता
(01) गोपी दीवान पिता प्यारी दीवान, उम्र 20 वर्ष, ग्राम मथुराडीह, थाना अर्जुनी,जिला धमतरी (छ.ग.) (मुख्य आरोपी)
(02)कुलेश्वर नेताम पिता चुरामन लाल नेताम, उम्र 25 वर्ष, ग्राम कोर्रा, थाना भखारा,जिला धमतरी (छ.ग.)
(03) रणवीर कुमार साहू पिता गोपाल साहू, उम्र 20 वर्ष, ग्राम ईर्रा, थाना भखारा,जिला धमतरी (छ.ग.)
(04)कमलेश ध्रुव पिता राजेन्द्र ध्रुव, उम्र 19 वर्ष, आमापारा, धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)
(05) गौतम दीवान पिता लक्ष्मण दीवान, उम्र 22 वर्ष, ग्राम मथुराडीह, थाना अर्जुनी,जिला धमतरी (छ.ग.)
● इसके अतिरिक्त तीन विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल थे।