
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना डिलारी क्षेत्र के चटकाली गांव में बाढ़ प्रभावित इलाके में गश्त कर रहे सिपाही मोनू की तेज बहाव में बह जाने से मौत हो गई। करीब 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जवान का शव बरामद किया गया।
हादसा देर रात 3:30 बजे हुआ
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात लगभग 3:30 बजे की है। गाजियाबाद निवासी सिपाही मोनू, जो 2018 बैच का जवान था, डिलारी थाने में तैनात था। बाढ़ प्रभावित इलाके में गश्त के दौरान उसे मछुआरों से सूचना मिली कि किसी ने नदी में जाल डाल दिया है। सूचना पर वह लेपर्ड वाहन से मौके पर पहुंचा और जाल हटाने की कोशिश करने लगा, तभी पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया और तेज बहाव में बह गया।रेस्क्यू में लगी कई टीमें
घटना के तुरंत बाद मौके पर डिलारी थाना पुलिस, पीएसी बाढ़ राहत दल और स्थानीय गोताखोरों की टीमें पहुंचीं। लेकिन बाढ़ का तेज बहाव और गहराई रेस्क्यू टीम के लिए बड़ी चुनौती बनी रही। इसके बावजूद लगातार 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और अंततः सिपाही मोनू का शव बरामद किया गया।गांव में पसरा मातम
जैसे ही मोनू की शहादत की खबर उसके गांव गाजियाबाद पहुंची, वहां कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि मोनू अनुशासित, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ जवान था। उसकी आकस्मिक मृत्यु ने पुलिस विभाग को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।