
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, गुरूवार 14 अगस्त 2025-:
=============///===///======= नागपुर शहर का प्रसिद्ध फुटाला तालाब के खराब होती हुई स्थिति के कारण राष्ट्रीय हरित अधिकरण एनजीटी के जांच के दायरे में आ चुकी है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण की पुणे पीठ ने इस पूरे मामले पर स्वतः ही संज्ञान लेते हुए नागपुर महानगर पालिका निगम को नोटिस जारी करते हुए 03 सितंबर 2025 तक इस विषय मे विस्तृत जवाब दाखिल किए जाने के लिए निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह जी और विशेषज्ञ सदस्य डॉ• विजय कुलकर्णी जी ने की। नागपुर शहर का पसंदीदा मनोरंजन का स्थान फुटाला तालाब रखरखाव की कमी होने उचित सुविधाओं के आभाव और उपेक्षा होने के कारण आकर्षण खो चुका है। न्यायाधिकरण ने पाया कि फुटाला तालाब परिसर में लोगों के बैठने योग्य सुविधा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी यहां आभाव है। मामले की अगली सुनवाई 04 सितंबर को होनी है। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 18 जुलाई 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार खुलासा हुआ कि निरिक्षण के दौरान फुटाला तालाब और उसके आसपास की जगह में भारी मात्रा में कचरे के साथ प्लास्टिक और प्रदूषित पानी भी पाया गया था। जिसके बाद एमपीसीबी ने एनएमसी से जवाब भी मांगा था। जिसके बाद एमपीसीबी ने यह मामला एनजीटी के पास पेश किया।