
खारड़ा में सरपंच गीगा देवी व गाजनगढ़ में प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी व ग्राम वासियों ने ध्वजारोहण किया।
पाली रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारड़ा व गाजनगढ़ में79 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम स्कूलों में मनाया गया। खारडा में मुख्य अतिथि सरपंच गीगा देवी बावरी ने ध्वजारोहण किया व गाजनगढ़ में प्रधानाअध्यापिका ज्योति कुमारी व ग्राम वासियों ने ध्वजारोहण किया। छात्र एवं छात्रोओ ने व्यायाम परेड का प्रदर्शन किया। इसके साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। खारडा में भामाशाहों का स्कूल परिवार द्वारा स्वागत किया गया खारडा में सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, उपसरपंच गवरी देवी वैष्णव, भामाशाह घीसु दास वैष्णव, पप्पू सिंह चौहान, पुर्व सरपंच चंदन भारती ,लक्ष्मण सिंह, राम भारती, प्रकाश खारोल , वार्ड पंचों का स्कूल स्टाफ व कार्यवाहक प्रिंसिपल राजेद्र सिंह द्वारा माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। गाजनगढ़ में स्कूल परिवार द्वारा भामाशाहों का स्वागत किया गया प्रधानाध्यापीका ज्योति कुमारी के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर अश्विनी कुमार, विनोद कंवर, सहित समस्त स्कूल स्टाफ व सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे











