[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

लहरिया उत्सव के तीसरे सीजन मे इस बार लता सब्रवाल मुख्य अतिथि के रूप मे 23 अगस्त को प्रोग्राम जयपुर मे

लहरिया उत्सव के तीसरे सीजन मे इस बार लता सब्रवाल मुख्य अतिथि के रूप मे 23 अगस्त को प्रोग्राम जयपुर मे

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें


एम्प्रेस क्लब की ओर से भव्य “लहरिया फ़ेस्ट” का तीसरा सीज़न तेईस अगस्त को जयपुर के वैशाली नगर स्थित महल रजवाडा रिजॉट में आयोजित होने जा रहा है। जिसमें एक्ट्रेस लता सबरवाल करेगी शिरकत। जो राजस्थान का सबसे बड़ा और अनोखा सांस्कृतिक उत्सव होगा । इस बार यह आयोजन और भी खास होगा क्योंकि जयपुर की आठ सौ से अधिक महिलाएँ इसमें शिरकत कर रही हैं और राजस्थान की लोकपरंपराओं व लेहरिया की रंगीन धारा को जीवंत बना रही हैं। इसी कार्यक्रम के चलते मंगलवार का पोस्टर​ विमोचन किया गया। इस दौरान पवन गोयल (एमडी सफारी ग्रुप), खुशबू शर्मा (डायरेक्टर, एम्प्रेस क्लब), नीता अग्रवाल (एम्प्रेस क्लब), श्वेता मेहता मोदी (डायरेक्टर, स्मार्ट सर्किल ग्रुप), वर्तिका जैन, शानू महर्षि और प्रवासी संघ राजस्थान प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनियां सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इंप्रेस क्लब की डायरेक्टर खुशबू शर्मा ने बताया कि लेहरिया फ़ेस्ट सीज़न 3 पर इस बार इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के टीवी की मशहूर अभिनेत्री और “ये रिश्ता क्या कहलाता है” फेम लता सबरवाल जो कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। वहीं राजस्थान की प्रसिद्ध लोकगायिका मीना कुमारी राठौड़ और मधु भट्ट अपने सुरों से राजस्थानी लोकसंगीत की महक बिखेरेंगी।
इंप्रेस क्लब की नीता अग्रवाल ने बताया कि लेहरिया फ़ेस्ट सीज़न 3 केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि नारी शक्ति, परंपरा और एकता का संगम है। रंग-बिरंगी प्रदर्शनी, पारंपरिक नृत्य-संगीत, लोककला और सांस्कृतिक आकर्षण इस उत्सव की खास पहचान होंगे। एम्प्रेस क्लब की ओर से कहा गया है कि “लेहरिया केवल एक परिधान नहीं, बल्कि राजस्थान की रूह है- एकता, संस्कृति और शाश्वत सौंदर्य का प्रतीक। इस फ़ेस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य है परंपरा को पुनर्जीवित करना और महिलाओं को एक ऐसा मंच देना जहाँ वे जुड़ सकें, खुद को व्यक्त कर सकें और उत्सव का आनंद ले सकें।”
यह उत्सव रंगों, संगीत, उत्साह और सांस्कृतिक गर्व से भरपूर होगा और निश्चित ही जयपुर के त्योहारों की सूची में एक अनूठा आकर्षण साबित होगा।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!