अबकी बने सड़क हमार… रोड नहीं तो वोट नहीं ग्राम पिपरिया प्रहलाद के गांव के लोगों की ज़िद
—————————————-
संवाददाता/पवन कुमार
—————————————-
अपनी समस्या को लेकर गांव के लोगों ने एक स्वर में इस बार के लोकसभा चुनाव में वोट न देने का ऐलान किया है। इन्हीं मांग को आज से लेकर गांव के लोगों ने प्रदर्शन भी किया।
लोकसभा चुनाव को लेकर शाहजहांपुर जिले के गांव पिपरिया प्रहलाद के ग्रामीणों ने एक स्वर में वोट न देने की चेतावनी दी है। दरअसल जिले की तहसील पुवायां के ग्राम पिपरिया प्रहलाद के ग्रामवासियों का कहना है कि उनके गांव की सड़क कभी बनी हीं नहीं है। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से की और तमाम बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी सड़क को बनवाने की गुहार लगाई लेकिन उनकी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और सड़क आज भी कच्ची पड़ी है।
ग्रामीणों ने एक बैनर लगाया है जिस पर लिखा है कि ‘जन जन की यही पुकार अबकी बने सड़क हमार, ‘सड़क नही बनाओगे तो वोट नही पाओगे, ”। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनके गांव की सड़क नहीं बनी तो वह 2024 के चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
एक तरफ सरकार जहां सड़क – बिजली – पानी और जनता की तमाम मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर देने की बात कह रही है और बहुत सी जगहों पर सरकार ने अपने इन वादों को पूरा भी किया है तो वहीं गांव पिपरिया प्रहलाद में सरकार के ही जनप्रतिनिधि चाहे वह सांसद हो या विधायक हो या फिर प्रशासनिक अधिकारी ये सभी सरकार के इन वादों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।