हजारीबाग।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम नवाखाप में माता शबरी पूजा जयंती 24/02/2024को बड़ी धूमधाम से मनाई गई। ग्रामीणों ने बड़ी धूमधाम से इसकी पूजा अर्चना की, सबरी जयंती भाव प्रेम और भगवान् राम के सच्ची शार्धा की पूजा है। इस दिन माता सबरी के साथ साथ प्रभु श्री राम की पूजा की जाती है। सभी ग्रामीणों मिल कर माता सबरी की जुलूस बजे गाजे के साथ निकालते हैं,।इस दिन सबरी माता राम जी को जूठे बेर खाने दी थी, जो भगवान श्री राम बड़े भाव से खाये थे। यह पूजा भक्ति भाव और प्रेम का प्रतीक हैं।, ( रिपोर्टर लोकेशवर कुमार वंदे भारत न्यूज चतरा जिला)