
पीलीभीत। शनिवार को पूरनपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय सिंह ने की। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के आने की सूचना पर फरियादी उमड पड़े। इस दौरान कुल 23 शिकायतें आई। सात का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जनसुनवाई की शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। सभी अधिकारी दोनों पक्षों को बुलाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण कराये। इस दौरान उप जिलाधिकारी राजेश शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह, सीएमओ आलोक कुमार, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह, तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित, कोतवाल प्रवीण कुमार व तहसील क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।