रायडीह।शिवरात्रि एवं रमजान को लेकर रायडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख ममता सोरेन की अध्यक्षता में हुई।शांति समिति की बैठक में नए थाना प्रभारी के साथ लोगों का परिचय भी हुआ उस दौरान शांति समिति के सदस्य विनीत कुमार लाल के द्वारा अनेक बाते रखी गई। उनके द्वारा कहा गया कि आए दिन शराब के नशे में थाना क्षेत्र में अनेकों प्रकार की घटनाएं होती रहती है जिसको देखते हैं थाना एवं प्रखंड प्रशासन से अनुरोध किया गया कि अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाए इतना ही नहीं उन्होंने जुआ अवैध मवेशी तस्करी की भी बात उठाई जिस पर रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह के द्वारा सकारात्मक विचार रखते हुए कहा गया कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को चलने नहीं दिया जाएगा अगर आप लोगों का सहयोग प्रशासन को मिलता रहा तो हमारे द्वारा इन सभी समस्याओं का निराकरण जरूर किया जाएगा शांति समिति की बैठक में मांझाटोली स्थित सरकारी शराब दुकान के संदर्भ में भी लोगों ने कहीं।ग्रामीणों की माने तो मांझाटोली स्थित सरकारी शराब दुकान सुरसांग थाना क्षेत्र के सान्याकोना सलकाया के नाम से आवंटित है जिसे माझाटोली बिरकेरा रोड में संचालित किया जाता है उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकारी शराब दुकान होने के कारण वहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है इतना ही नहीं उन लोगों के द्वारा शराब का सेवन करने के बाद बोतलों को इधर-उधर खेत एवं डाँड़ में फेंक दिया जाता है जिसके कारण ग्रामीण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि खेत खलिहान में चरते हुए गाय बैल के पैरों में कांच लगने से उनके पैर खराब हो रहे हैं जिसके कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है वही उपस्थित लोगों ने प्रखंड प्रशासन से अनुरोध किया कि प्रखंड क्षेत्र में बालू का अवैध उठाओ धड़ल्ले से किया जा रहा है जिस पर रोक लगाया जाए इस दौरान इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य रश्मि मिंज, नवागढ़ पंचायत मुखिया किरण बिलुंग,कांता एक्का,जहीरूद्दीन हबीबी शेख जमाल ताज,भुवनेश्वर प्रसाद साहू कमलेश कुमार झा,अशरफ राय, कुर्बान राय, नजीर खान, प्रेम प्रसाद ,प्रमोद प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता, रितेश गुप्ता ,विष्णु प्रसाद जागेश्वर सिंह,खुशमंन नायक, भरत प्रधान, सलीम खान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।