A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

मंगलवार को शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की एक बड़ी लापरवाही

सिद्धार्थ नगर।

बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र के मोहनकोला गांव की बीना (14) पुत्री ओम प्रकाश पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनकोला में कक्षा आठवीं की छात्रा है। मंगलवार की दोपहर में छात्रा भोजन करके फिल्ड में बैठे थी। फिल्ड में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान गेंद अचानक छात्रा के सिर पर लग गया और वह बेहोश हो गई। छात्रा की मां गीता देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। वह मौके पर पहुंच बेटी को बढ़नी ब्लॉक के ही पीएचसी मोहनकोला ले गई, जहां आनन-फानन सीएचसी शोहरतगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।

एंबुलेंस से शोहरतगढ़ पहुंची छात्रा का चिकित्सक डॉ. एसके भारती ने इलाज किया, लेकिन होश नहीं आ सका। परेशान हाल में छात्रा को सीएचसी शोहरतगढ़ से मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर के लिए रेफर किया गया। छात्रा की मां बीना देवी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की इमरजेसी में चिकित्सक डॉ. सीबी पांडेय ने उपचार किया, उसके बाद बेटी को होश आ सका है। बेटी को लगभग तीन घंटे बाद होश आया है, फिलहाल अभी भर्ती है। छात्रा के इस घटित घटना के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने भर्ती छात्रा का हाल अस्पताल पहुंच जानना तक उचित नहीं समझा।

रामू प्रसाद, बीईओ, बढ़नी

पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनकोला में पढ़ाई कर रही छात्रा के बेहोश होने की जानकारी नहीं है। विद्यालयों के शिक्षकों ने भी कोई जानकारी नहीं दी है। उच्चाधिकारियों को जानकारी न देना गलत है। प्रकरण की जानकारी कराता हूं।

Back to top button
error: Content is protected !!