महारष्ट्र: छत्रपती संभाजी नगर ( औरंगाबाद)
रोहित पवार महाराष्ट्र के शरद पवार गुट के जाने माने राजनेताओ मे से एक हैं. पिछले महिने इडी उनके पीछे हाथ धोके पडी थी. मनी लॉन्ड्री केस मे उन्हे ईडी ने हिरसत मे लीया था. उन्हे छोड बी दिया लेकीन अभी हाल ही में उनके बारामती ऍग्रो कंपनी द्वारा कन्नड शुगर मील को खरिदा था जो इस वक्त ईडी ने जप्त कर लीय, ये कार्यवाही मुंबई मे आर्थिक गुन्हे अन्वेषण विभाग मे दर्ज की गई शिकायत के तहत हुई है ऐसा सूत्र का कहना है. अभ शरद पवार गुट् पर इसका आने वाले चुणाव मे क्या परिणाम होगा ये आने वाला वक्त तय करेगा. क्या इसके चलते रोहित पवार की गिरफ्तारी हो सकती है या नही ये पुरी जाच पडताल के बाद पता चलेगा.