
दिनांक 10.07.2024 को कोंच थाना को सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 09.07.24 को अनुमंडल पदाधिकारी, टिकारी, को मोबाइल पर कॉल कर एक व्यक्ति के द्वारा धमकी दी गई है, साथ ही बताया गया की धमकी देने वाला व्यक्ति वर्तमान में केंद्रीय कारागृह गया में बंद है। थानाध्यक्ष कोंच थाना के द्वारा प्राप्त सूचना से तत्क्षण वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी तथा थानाध्यक्ष कोंच को इस कांड में त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस संबंध में कोंच थाना कांड संख्या 293/24, दिनांक 10.07.24, धारा 131/308(2)/308(3)/351(2)&(3) BNS दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
चुकी कारागृह से फ़ोन का उपयोग कर किसी आपराधिक कार्य को अंजाम देना, एक गैरकानूनी एवं सवेंदनशील अपराध है, अतः वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा जेल की व्यवस्था की जांच हेतु पुलिस अधीक्षक नगर गया को निर्देशित किया गया है तथा कारा अधीक्षक गया कारा को अपने स्तर से जेल के अंदर व्यवस्था में सुधार करने तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है l
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज











