A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

स्वयं सहायता समूह की दीदियो द्वारा रेली और शपथ के माध्यम से मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) के सरमथुरा स्वयं सहायता समूह की दीदियो द्वारा रेली और शपथ के माध्यम से मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील

सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना

20 मार्च 2024
आज दिंनाक 20.03.24 को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) के सरमथुरा ब्लॉक के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक ओमवीर सिंह एवं क्लस्टर मैनेजर सपना ने राजीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियो द्वारा रेली और शपथ के माध्यम से मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई.शपथ के माध्यम से वोट प्रतिशत बढाने के लिए प्ररित किया | महिलाओं के द्वारा 19 अप्रेल 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाकर प्रेरित किया गया एवं चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की सहायता के लिए जारी किये गए मोबाइल एप्लीकेशन जैसे वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जाँच करना, मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु आवेदन करना, मतदान केंद्र विवरण, ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा एवं सी विजिल के माध्यम से मतदान केंद्र पर संदिग्ध व्यक्ति और गड़बड़ी की सूचना, उम्मीदवार यदि किसी प्रकार का प्रलोभन दे रहा है तो इसकी सूचना इसमें ऑडियो और विडियो की सुविधा भी है | सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता पंजीकरण, व्हील चेयर के लिए आवेदन, यह विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए है | के.वाई.सी. एप का अर्थ है कि नो योर कैंडिडेट | इसमें मतदाता अपने क्षेत्र के उम्मीदवार की समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकता है जैसे वह कितना पढ़ा लिखा है, प्रोपर्टी कितनी है, और उसकी आपराधिक पृष्टभूमि की जानकारी हासिल की जा सकती है | वोटर टर्नआउट के माध्यम से आमजन मतदान दिवस के दिन मतदान प्रतिशत देख सकता है |आदि के उपयोग के बारे में जानकारी से अवगत करवाया गया एवं सभी उपस्थित सदस्यों के मोबाइल में उपरोक्त एप डाउनलोड करवाए गए | उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगी अपितु अपने आस पास के सभी मतदाताओं को 19 अप्रेल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगी |

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!