A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशफतेहपुर

उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। लोकसभा चुनाव, होली, रमजान पर्वों को लेकर कोतवाली बदोसराय परिसर में उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई।

बैठक में एस डी एम ने उपस्थित लोगों से लोकसभा चुनाव, होली रमजान पर्वों को आपसी भाई चारा के साथ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनाने की अपील किया।पुलिस क्षेत्राधिकार रामनगर आलोक पाठक ने ग्राम प्रधानों सम्भ्रान्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा आपसी मतभेदों को भुलाकर गंगा जमुनी तहजीब में पर्व मनावें। थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव ने चिन्हित होली जलने वाले स्थानों पर होली इस वर्ष भी जलने में किसी गांव में कोई असुविधा तो नहीं है आदि विषयक जानकारी पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगों से ली। थानाध्यक्ष ने लोक सभा चुनाव, होली रमजान पर्वों को आपसी भाईचारा के साथ मनाने की बात कही गई।इस मौके पर अकरम अंसारी, शैलेन्द्र कुमार उर्फ मखन्चू, जयप्रकाश वर्मा केदारनाथ वर्मा, हाफिज मोहम्मद शोले मोहम्मद हंजला माजिद हाशमी जयराम मौर्या रामसागर यादव शिवम तिवारी, बब्लू बीडीसी निसार मेहंदी,सतीश रावत जमशेद रविंद्र अवस्थी , ननकू यादव, राकेश बाबा मैकूलाल,एस एस आई लालता प्रसाद अरुण कुमार विनय कुमार वर्मा सुशील कुमार यादव सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!