
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 05.04.24 को ऑब्जर्वर पदाधिकारी द्वारा चुनाव पूर्व तैयारी के समीक्षा हेतु इमामगंज थाना के चुनाव से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज, अंचल पुलिस निरीक्षक इमामगंज, थानाध्यक्ष इमामगंज के साथ संयुक्त रूप से इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए, उनके सुझाव और समस्याओं को सुना गया। तथा उनकी समस्याओं के प्रति त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। आम नागरिक गया पुलिस के इस पहल से काफी प्रफुल्लित थे तथा उक्त पहल के लिए गया पुलिस का आभार प्रकट किए।
त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर गया बिहार
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज