Lok Sabha Chunav 2024कोरियाछत्तीसगढ़

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ रेंडमाइजेशन

 

कोरिया 08 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष क्लेक्टरेरेट के एनआईसी कक्ष में राजनीतिक दलों की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन के लिए ईव्हीएम और वीवीपैट का प्रथम रेंडमाईजेशन किया। ईव्हीएम का रेंडमाईजेशन कर मतदान केंद्रवार ईव्हीएम और वीवीपैट आबंटित किया गया।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह, कांग्रेस प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि शैलेष शिवहरे की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन उपरांत क्लेक्टरेरेट परिसर सिथत स्ट्रांग रूम को खोला गया साथ ही निरीक्षण किया गया।

ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट व अन्य उपकरणों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, सीसी कैमरा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया। स्ट्रांगरूम में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध किया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!