A2Z सभी खबर सभी जिले कीजयपुरराजस्थान

कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरू

151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, श्रीमद भागवत कथा शुरु

जयपुर| डिग्गी मालपुरा मेगा हाईवे पर स्थित ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा के अचरावाला गांव में बांग्लो की ढ़ाणी में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया| समाजसेवी नाथुराम बांग्ला व बुद्विप्रकाश बांग्ला ने बताया कि कलश यात्रा का शुभारम्भ प.कन्हैयालाल शर्मा व कथावाचक प.सोहनलाल शर्मा ने कलश व धवज पुजन कर किया| कलश यात्रा रामधाम हनुमान मंदिर से शुरु होकर नगर परिक्रमा करते हुए कथा स्थल पहुँची| इसके बाद मंत्रोच्चार कर कथा का वाचन शुरु किया गया| इस अवसर पर रामप्रसाद शर्मा, विकास शर्मा, रमेशचन्द बागड़ा, नरसीराम बांग्ला, प्रभुनारायण बांग्ला आदि मौजुद रहे|

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!