A2Z सभी खबर सभी जिले कीनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का किया स्वागत।

राजस्थानी साफ पहनाकर किया आदर सत्कार।

http://केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का किया स्वागत। मोहरसिंह..नोहर..जिला..हनुमानगढ़ राजस्थान। वार्ड नं.31 नोहर में भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता रामकुमार सैनी के निवास पर राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री व चुरु लोकसभा प्रभारी अविनाश गहलोत व द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद सैनी का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। भाजपा कार्यकर्ता रामकुमार सैनी ने केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत व द्रोणाचार्य अवार्डी एथलीट कोच महावीर प्रसाद सैनी को राजस्थानी साफा पहनाकर आदर सत्कार किया। लोकसभा संसदीय क्षेत्र चुरु से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया के समर्थन में रखी नुक्कड़ सभा में पार्षद गंगाराम पारीक,पूर्व सरपंच मालचंद पांडिया,लोकगीत गायक महीपाल सैनी,भंवरलाल सैनी,पार्षद छोटुराम सेवग,भाजपा नगरमंडल नोहर के पूर्व अध्यक्ष बसंत तिवाड़ी,मुकेश हिसारिया,मुकेश बंसल,अशोक गिदड़ा,आनन्द खदरिया,पार्षद सुरेन्द्र सैनी,पूर्व पार्षद सुरेन्द्र भाया,रणजीत सैनी,गजेन्द्र जोशी,देवेन्द्र जोशी,गंगाधर भार्गव,भजनलाल चिनिया,हरिकिशन भाडंग समेत सैकड़ों की तादाद में वार्डवासी,नोहर के गणमान्य लोग,मातृशक्ति व युवाशक्ति की उपस्थिति रही। द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद सैनी व प्रभारी मंत्री अविनाश सैनी ने 19 अप्रेल 2024 को मतदान के दिन कमल के फूल का बटन दबाकर पेरा ऑलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र झाझड़िया को विजयी बनाने की अपील की। रामकुमार सैनी ने एक छोटे से निमन्त्रण पर केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा नुक्कड़ सभा करने पर व सैकड़ों की तादाद में वार्डवासियों, बड़े-बुजुर्गों,मातृशक्ति व युवाशक्ति के नुक्कड़ सभा में पहुँचने पर आभार व्यक्त किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!