A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्‍तीसगढ़ में इन लोगों को नहीं मिलेगा सरकारी राशन

छत्तीसगढ़/कोरबा ब्यूरो: राजधानी में 91 हजार और पांच लाख राशनकार्डधारी गायब है। अब तक भी रायपुर के छह लाख एक हजार 735 में से 91 हजार 481 कार्डधारियों का अता-पता नहीं है। अभी तक जिले में 86.2 प्रतिशत कार्डधारियों ने सत्यापन कराया है। ऐसे में अब ये अपात्र मान लिए जाएंगे। इन्हें सरकारी राशन मिलना भी बंद हो जाएगा।

प्रदेश भर में 76 लाख 83 हजार 426 कार्डधारी हैं। पांच लाख 99 हजार 701 आवेदन नहीं किया है। 71 लाख 22 हजार 721 कार्डधारियों का कार्ड प्रिंट हो गया है। पूरे प्रदेश में अभी तक 94.1 प्रतिशत कार्डधारियों का सत्यापन हुआ है। सात माह से लगातार प्रक्रिया राशनदुकानों और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चल रही है। अब नए राशनकार्ड नगरीय निकायों से बांटने लगे हैं। इसके बाद भी इन राशनकार्ड का नवीनीकरण नहीं हुआ है।

ऐसे कार्डधारी यदि खाद्यान्न लेने पहुंचेंगे तो उनकी जानकारी विभाग को देने के लिए कहा गया है। विभाग को आशंका है कि ये राशनकार्ड बोगस तो नहीं है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक बार कार्ड ब्लॉक होने के बाद जब तक लोग सत्यापन नहीं करते तब तक उनका राशनकार्ड शुरू नहीं होगा।

ग्रामीण इलाकों में ज्यादा हुआ सत्यापन

आवेदन जमा नहीं करने की स्थिति वाले इलाकों पर गौर करें तो सबसे बुरी स्थिति नगरीय निकाय की है। यहां 79.19 फीसदी आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि ग्रामीण इलाकों में 93 प्रतिशत सत्यापन हो चुका है। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए प्रचार-प्रसार के अलावा मुनादी भी कराई जा रही है। इसके बाद भी करीब लाखों परिवारों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कंट्रोलर भूपेंद्र मिश्रा ने कहा, राशनकार्ड के सत्यापन की गति में तेजी लाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग के एप के माध्यम से सत्यापन कर सकते है। दुकानों में जाकर भी आसानी से सत्यापन कराया जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!