Uncategorized

फरीदपुर थाने से न्याय ना मिल पाने पर महिला ने लगाई एसएसपी से गुहार बेटे के हत्यारे को सजा दिलाने को लेकर पांच महीने से भटक रही मां

रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार के आरोपी इंस्पेक्टर रामसेवक के सस्पेंड होने के बाद तमाम भ्रष्टाचार के मामले सामने आना शुरू हो गए हैं।

फरीदपुर थाने से न्याय ना मिल पाने पर महिला ने लगाई एसएसपी से गुहार बेटे के हत्यारे को सजा दिलाने को लेकर पांच महीने से भटक रही मां

कोतवाली फरीदपुर। रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार के आरोपी इंस्पेक्टर रामसेवक के सस्पेंड होने के बाद तमाम भ्रष्टाचार के मामले सामने आना शुरू हो गए हैं। फरीदपुर थाने की जांच रिपोर्ट सीओ हाईवे नितिन कुमार द्वारा एसएसपी अनुराग आर्ग को सौंपने के बाद दरोगा जावेद अली को लाइन हाजिर एवं हेड मोहर्रिर रिजवान सहित पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। लाइन हाजिर हुए दरोगा एवं सस्पेंड पुलिसकर्मियों का शिकार हुए पीड़ित फरियादी दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गाँव  इनायतपुर की कुसुमा ने बताया कि गांव के ही श्रीपाल एवं हरविलास और उनके कई साथियों ने जबरन जमीन पर कब्जा करने की नियत से कुछ माह पहले उनके बेटे रामौतार को पहलऊ रोड पर ले जाकर शराब पिलाई और लाठी डंडों से मार मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। रामौतार की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसी मामले में दरोगा जावेद अली ने अपने हेडमोहर्रिर रिजवान के साथ मिलकर दबंग से मोटी रकम लेकर कुसुमा के अनपढ़  होने का फायदा उठाते हुए मुकदमे में साक्ष्य एवं सत्य घटना को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर दिया। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कोई भी जांच प्रक्रिया अमल में नहीं लाई और ना ही दोषी श्रीपाल और हरविलास और उसके साथियों से कोई पूछताछ की गई। पीड़ित महिला कुसुमा केस की विवेचना कर रहे जावेद अली और रिजवान से कई बार न्याय को लेकर थाने के चक्कर काटती रही। आरोप है कि पीड़ित महिला फरीदपुर थाने के चक्कर काटते काटते जब थक गई तो गुरुवार को एसएसपी की शरण में पहुंची।महिला ने एसएसपी अनुराग आर्य के समक्ष पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने संबंधित थाने को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं

बंदूके लहराकर धमकाते हैं महिला को दबंग, वीडियो वायरल

ग्राम इनायतपुर की कुसुमा अपने बेटे को खोने के बाद दहशत में रहती हैं। उन्होंने एसएसपी अनुराग आर्य को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के श्रीपाल कंधे पर बंदूक रखकर अपने कई दबंग साथियों के साथ गांव में घूमता रहता है। ऐलानिया धमकी देते हुए कहता है कि अगर मेरे खिलाफ शिकायत करने तेरे परिवार से कोई भी थाने में गया तो उसे भी जान से मार दिया जाएगा। बंदूक लहराने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। 21 अगस्त बुधवार को पीड़ित महिला दबंगो द्वारा सरेआम बंदूके लहराने और धमकी देने की शिकायत करने थाना फरीदपुर पहुंची लेकिन थाना परिसर में पुलिस के ही खिलाफ छापामार कार्रवाई देखकर वह घबराकर वापस लौट आई। इसके बाद पीड़ित महिला थाने में कई बार शिकायत करने गई थी पर दबंगों के खिलाफ   थाना फरीदपुर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी।.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!