‘ लोक अदालत के लिए 63 हजार वाद किए गए चिह्नित
जिला न्यायालय में 14 सितंबर को होने
वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर गुरुवार को एससी – एसटी एक्ट की विशेष अदालत के न्यायाधीश व नोडल अधिकारी सुभाष चंद्रा के विश्राम कक्ष में समन्वय बैठक हुई । न्यायाधीश ने कहा कि अब तक लगभग 63 हजार प्री – लिटिगेशन के वादों चिह्नित किया गया है । पिछली बार 54 हजार वादों का निस्तारण हुआ था । लोक अदालत के आयोजन में नौ दिन शेष ऐसे में अधिक से अधिक वाद चिह्नित करें । इसके अलावा ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों लोक अदालत का प्रचार प्रसार कराएं । इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालीन सचिव नितिन श्रीवास्तव , एडीएम न्यायिक अखिलेश यादव , सीओ द्वितीय आरके सिसोदिया , अधिशासी अभियंता कैलाश चंद्र मौजूद थे ।