
पुरातत्व विभाग का कुआं मालिक बना दबंग, ब्रेकर बन रहा सत्ता पक्ष का सफेद पोश नेता
अम्बेडकर नगर।करीब चार दशक पहले तक ग्रामीण इलाकों में पानी का मुख्य स्रोत कुएं हुआ करते थे। पीने के साथ-साथ सिंचाई के लिए कुएं ही साधन हुआ करते थे। हमारी संस्कृति और परंपराओं में कुओं की बड़ी महत्ता थी। मांगलिक कार्यक्रमों में भी कुओं के पास कई आयोजन हुआ करते थे, लेकिन बदलते परिवेश के चलते मौजूदा समय कुएं अंतिम सांसें गिन रहे हैं। पुरातत्व विभाग का कुआं मालिक बना दबंग जनपद के विकास खंड अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत नौगवां गोपालपुर में पुराने कुएं का निर्माण प्रधान द्वारा कराया जा रहा था लेकिन गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा इसे रोकने का कार्य किया जा रहा है मामले में जब प्रधान से बात की गई तो प्रधान ने बताया कि ग्राम सभा के लोग वहां पूजा पाठ करते हैं और ग्राम सभा वासियों की भी इच्छा है कि कुएं का निर्माण कराया जाए।उन्होंने बताया कि गांव के एक व्यक्ति का कहना है कि कुआं खरीद लिया गया है। प्रधान ने कहा कि दो-तीन लोग हमसे कह रहे हैं कि हमने जमीन कुएं की जगह पर दे दी थी। मामले में प्रधान ने बताया कि बहुत पहले एक के घर शादी थी रथ द्वार तक नहीं जा पा रहा था तो कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा कुएं की जगत का कुछ ईट निकलवा दिया गया था जिससे रथ द्वार तक पहुंच सके। अब ग्रामीणों के कहने पर कुएं का निर्माण कराया जा रहा था। मामले में बेवाना मंडल अध्यक्ष के नाम से शिकायत पत्र वायरल हुआ है।कुएं के निर्माण को रुकवाने के लिए पत्र में बात लिखी गयी है।लेकिन कुएं का निर्माण कराए जाने पर दबंग द्वारा राजनीति की जा रही है।राजस्व विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा तमाशा देख रहा है। तों क्या अब एसडीएम लेखपाल, कानून गो, सिक्रेटरी का काम बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नेता देखेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों पर भाजपा के नेता ग्रहण लगाने का कार्य कर रहे हैं। जिले के जिम्मेदारों ने भी आंख कर लिया है।