![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
काँग्रेसियों ने पानी की समस्या को लेकर को नगर आयुक्त के नाम से एक ज्ञापन सौंपा
वाटर बॉक्स बारहद्वारी पर कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे जिसमें जेई को नगर आयुक्त के नाम से एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें जयगंज क्षेत्र वार्ड नंबर 19 लेकर वार्ड नंबर 14 तक पानी की समस्या को ज्ञापन के माध्यम से उजागर किया जिससे पहले 6 महीने पहले नलकूप ( ट्यूबवेल ) खराब होने पर तमाम जनता के लोगों ने धरना भी दिया जिस पर नगर निगम के आल्हा अधिकारियों ने आकर 20 दिन का आश्वासन दिया लेकिन आज तक लगभग 2 महीने हो गए किसी भी अधिकारी ने ‘ मुड़कर नहीं देखा कांग्रेस पदाधिकारी में एससी – एसटी विभाग के महानगर अध्यक्ष शीलू चंदेल प्रदेश से आए प्रदेश महासचिव सागर सिंह तोमर जिला महामंत्री कैलाश गौतम तथा महानगर महासचिव विक्की चौहान ने कहा अलीगढ़ शहर को स्मार्ट सिटी कहां जाता है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है और पूरे शहर में पानी की व्यवस्था बदहाल है | ज्ञापन देने वालों में दीपक पाठक , रोहित कोटेलवाल , वरिष्ठ कांग्रेस भूदेव प्रसाद , दीपक भारद्वाज , अनीता करोतीया , लता देवी , रूही खान , सीता शर्मा , गुड्डू डंगा , सनी बनाफल , सुरजीत चोटिल , दीपेश सिंह चड्डी , सोनूसोना , आदि लोग उपस्थित रहे ।