[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थानहनुमानगढ़

हनुमानगढ़ की राधिका बंसल ने आरजेएस परीक्षा में राजस्थान किया टॉप

लगातार मेहनत व कठिन परिश्रम के बुलबुले पिता का सपना किया साकार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (आरजेएस) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें जनरल कैटेगरी की हनुमानगढ़ निवासी राधिका बंसल ने आरजेएस में टॉप किया है। राधिका बंसल हनुमानगढ़ जिले के नाथावली थेड़ी निवासी पुरुषोत्तम दास बंसल की होनहार पुत्री है। उनका रोल नंबर 53260 है। आरजेएस रिजल्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में 9 बेटियां शामिल हैं। ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) कैटेगरी के तनुराग सिंह चौहान ने 187.5 अकों के साथ दूसरे स्थान हासिल किया है।

गौरतलब है कि 23 जून को प्रारंभिक परीक्षा, 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुख्य परीक्षा और 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले साक्षात्कार चरण के बाद, राजस्थान न्यायपालिका परिणाम 2024 आधिकारिक तौर पर 27 अक्टूबर को जारी किया गया है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले साक्षात्कार चरण को उम्मीदवारों के कानूनी ज्ञान, संचार कौशल और न्यायिक स्वभाव का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। इस महत्वपूर्ण चरण के लिए मुख्य परीक्षा से कुल 638 उम्मीदवारों को चुना गया, जहां प्रत्येक का न्यायपालिका में सेवा करने के लिए उनकी तत्परता के आधार पर मूल्यांकन किया गया।

हनुमानगढ़ निवासी राधिका बंसल ने परीक्षा में फर्स्ट रैंक हासिल की है। उनके 188 नंबर आए है। राधिका बंसल ने प्राथमिक शिक्षा नेशनल पब्लिक स्कूल, बीए व्यापार मंडल कॉलेज, एलएलबी एनएम लॉ कॉलेज हनुमानगढ़ टाउन व कोचिंग केडी एडवांस लॉ क्लासेज जयपुर से की। राधिका बंसल नगर निगम बीकानेर में कनिष्ठ विधि अधिकारी के पद पर कार्यरत है। राधिका की मां गृहिणी हैं। राधिका बंसल ने बताया कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरे पिता–माता सहित सभी परिजनों एवं गुरुजनों का सहयोग रहा है जिसके कारण मैं आज इस मुकाम पर पहुंची। पिता पुरुषोत्तम दास बंसल ने बताया कि उनका सपना था कि उनकी बेटी जज बने। आज उनकी बेटी ने उनका सपना पूरा कर दिया। समाज के विभिन्न समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने आरजेएस में सफलता हासिल करने पर रेखा को बधाई दी।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!