A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोनताज़ा खबर

कलेक्टर, विधायक एवं पुलिस अधीक्षक ने की निमाड़ उत्सव की तैयारियों की समीक्षा

 

 

 

महेश्वर में नर्मदा नदी तट पर स्थित अहिल्या घाट पर 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक चलने वाले निमाड़ उत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर, विधायक, पुलिस अधीक्षक ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जनता के जुड़ाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेट्स लगाने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में निमाड़ के लोक नृत्य गणगौर एवं काठी को जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर के कवियों को आमंत्रित करने एवं बड़े स्तर के कलाकार को भी बुलाने के प्रस्ताव रखे गये। जिस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यक्रम को अहिल्या माता की 300वीं जयंती के अनुरूप रखने के संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सर्वप्रथम कलेक्टर, विधायक, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने नर्मदा घाट स्थल पर जाकर मंच व्यवस्था, वीआईपी के आगमन की व्यवस्थाएं, नोका सज्जा आदि की तैयारियों की समीक्षा की एवं कार्यक्रम को उत्कृष्ट करने के निर्देश दिए गए। उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त दौड़, कबड्डी, कुश्ती, मेहंदी, रंगोली, नौका सज्जा के कार्यक्रम भी रखे गए हैं।

पुलिस कंट्रोल रूम में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की बैठक लेकर संस्कृति विभाग के अधिकारियों से सभी का परिचय करवाया एवं आपसी बेहतर समन्वय रहे इसका आह्वान किया। निमाड़ उत्सव 15 नवंबर से प्रारंभ होकर 17 नवंबर तक चलेगा। तीन दिनी निमाड़ उत्सव का 15 नवंबर को सायं 7:30 बजे मां नर्मदा की आरती एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुभारंभ होगा।

तीसरे दिवस 17 नवंबर निमाड उत्सव का समापन एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। बैठक में महेश्वर विधायक श्री राजकुमार मेव, एसडीएम श्री अनिल जैन, एसडीओपी श्री मनोहर सिंह गवली, विक्रम पटेल, गजराज यादव के साथ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रवीण यादव की रिपोर्ट

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!