धनबाद(निरसा): एग्यारकुण्ड उत्तर पंचायत के महुलबगान के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर महुलबगान स्थित जी टी हार्डकोक ट्रेडर्स के मुख्य द्वारा पर प्रदर्शन किए जिसका नेतृत्व सीपीआई माले नेता रामजी यादव और रौशन मिश्रा ने किया ग्रामीणों का कहना हैं कि उक्त तलाब में विगत पच्चास वर्षों से महुलबगान एव उसके आस पास के ग्रामीणों द्वारा आस्था का महापर्व छठ पूजा किया जाता रहा है उक्त तालब की जमीन ईसीएल मुगमा क्षेत्र की हैं पिछले वर्ष ही ईसीएल मुगमा द्वारा तलाब का सौनदीकरण किया गया..
विगत कुछ दिनों से जी टी हार्डकोक ट्रेडर्स द्वारा रात के अंधेले में हाईवा से तलाब में मिट्टी की भराई की जा रही है जिसके कारण तलाब का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है एक ओर सरकार जल संरक्षण को लेकर जगह-जगह तालाबों की खुदाई कर रही है वहीं औद्योगिक घरानों द्वारा तालाबों की भराई कर कब्जा कायम करना चाह रहे हैं,ईसीएल मुगमा क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा उक्त तलाब की नापी करवाई जा चुकी हैं और जी टी हार्डकोक के मालिक को पत्राचार के माध्यम से सूचना भी दी गई हैं लेकिन रात के अंधेले में तलाब को मिट्टी द्वारा भरा जा रहा हैं जिसका विरोध में ग्रामीणों ने सीपीआई माले के बैनर तले मुख्य द्वारा पर झंडा लगाकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी किए,जब इस मुद्दे पर जी टी हार्डकोक के प्रबंधन से वार्ता करना चाहा तो वह उपस्थित नहीं थे,ग्रामीणों का यह भी कहना हैं कि जबतक तलब से भराई की गई मिट्टी को हटाया नहीं जायेगा तब तक हमसबों का प्रदर्शन जारी रहेगा और कम्पनी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन जारी रहेगा कंपनी में किसी को प्रवेश करने नहीं दी जाएगी..