पीलीभीत। पूरनपुर के मोहल्ला साहूकारा में रवि यादव ने आवेश में आकर पिता शिशु लाल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला तो कर दिया, लेकिन खून निकलता देख वह दहल उठा। रवि ने बताया कि उसने तुरंत पिता के सिर पर अंगौछा बांधा ताकि खून निकलना बंद हो जाए। हालांकि जब उनकी मौत हो गई तो वह खुद थाने पहुंच गया। वहीं, बेटे द्वारा पिता की हत्या से मोहल्ले के लोग सन्न हैं। लोगों ने बताया कि पिता-पुत्र में आए दिन झगड़ा होता था। रविवार सुबह भी झगड़ा हो रहा था। विवाद बढ़ने पर पिता रॉड लेकर पुत्र को मारने दौड़ा था। बचने के लिए वह छत पर भाग गया। यहां पिता भी पहुंच गया तो उसने गुस्से में रॉड छीनकर उन्हीं पर हमला कर दिया। हत्यारोपी पुत्र रवि के अनुसार कई महीनों से कलह हो रही थी। कलह की वजह से तीन दिन से दुकान पर नौकरी के लिए भी नहीं जा पा रहा था। उसका कहना है कि पिता अक्सर शराब के नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर कभी उसकी तो कभी पत्नी की पिटाई कर देते थे। रविवार को भी पिता सुबह राजमिस्त्री का काम करने कहीं गए थे। काम निपटाकर 11 बजे घर आए तो शराब के नशे में धुत थे। खाना खाने को कहा तो गालियां देनी शुरू कर दीं। विवाद बढ़ने पर पुत्र ने शाम करीब 4:30 बजे घर की छत पर अपने पिता की सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी। शोर-शराबा होने पर पास-पड़ोसी भी छतों पर जमा हो गए। घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। करीब पांच बजे हत्यारोपी पुत्र खुद ही थाने पहुंच गया। पिता की हत्या करने की बात पुलिस को बताई। सुनकर पुलिस में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पास-पड़ोसियों से घटना की जानकारी जुटाई। मृतक के बड़े भाई सुरेश से भी जानकारी ली। सीओ विशाल चौधरी ने भी घटना स्थल पहुंचे। पुलिस आत्मसमर्पण करने वाले हत्यारोपी रवि यादव से पूछताछ कर रही है।
इंस्पेक्टर क्राइम गजेंद्र सिंह ने बताया कि शिशु लाल की हत्या उसके पुत्र रवि ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर की है। रवि को हिरासत में लिया गया है।
पूरनपुर सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि पारिवारिक विवाद में पुत्र की ओर से रॉड से मारकर पिता की हत्या की गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शेष वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।