- थाना कालांवाली पुलिस ने तेजधार हथियार से हमला करने व शस्त्र अधिनियम के एक पुराने मामले में तीन आरोपियों को काबू कर भेजा जेल
- लोकेशन कालावाली
- रिपोर्टर इंद्रजीत
डबवाली 10 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस ने तेजधार हथियार से हमला करने व शस्त्र अधिनियम के एक मामले में तीन आरोपियों भारत भूषण पुत्र पवन कुमार उर्फ काला,पवन कुमार पुत्र फिरंगीलाल व प्रदीप कुमार पुत्र पवन कुमार उर्फ काका निवासियान वार्ड न.11 मंडी कालांवाली को गिरफ्तार करके जेल में बंद करवाने में कामयाबी हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना कालांवाली उप नि. रामफल ने बताया कि दिनांक 03.05.2022 को लवलीन उर्फ लाभा पुत्र सुरेन्द्र पाल उर्फ पप्पु महाजन वासी वार्ड न.11 मंडी कालावाली के ब्यान पर आरोपियों द्वारा उसके चाचा के साथ तेजधार हथियारों से हमला करने व शस्त्र अधिनियम के मामले में अभियोग दर्ज किया गया था । जो जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके बंद जेल करवाया गया ।
2,582 Less than a minute