A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पीलीभीत के पुलिस लाइन में आयोजित हुआ 76वां पी०आर०डी० स्थापना दिवस

पीलीभीत। पीलीभीत के पुलिस लाइन में 76वां पी०आर०डी० स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री के.के. सिंह महोदय, द्वारा मान-प्रमाण स्वीकार किया गया।

कार्यकम के सफल आयोजन हेतु साथ दिवस का परेड अभ्यास कराया गया। परेड इंस्ट्रक्टर उ०नि० श्री बलराम सिंह, उ०नि० श्री लखपत सिंह एवं मु०आ० श्री पवन कुमार त्यागी द्वारा परेड अभ्यास का कार्य करवाया गया। प्रतिसार निरीक्षक श्री संतोष राघव के दिशा निर्देशन में पूर्ण’ कार्यकम का सफलता पूर्वक आयोजन करवाया गया।

पी०टी०आई०- श्री इमरान, श्री समद खाँ द्वारा पूर्ण परेड ग्राउन्ड को भव्य रूप से तैयार किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री हरिओम बाजपेयी द्वारा किया गया। परेड कमान्डर प्रथम श्री पवन कुमार त्यागी, द्वितीय श्री छविराम सिंह एवं तृतीय श्री महेन्द्र कुमार द्वारा नेतृत्व किया गया। टोली कमान्डर प्रथम श्री हीरालाल द्वारा मार्चपास्ट में सर्वश्रेष्ठ टोली को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। बैन्ड का संचालन श्री रामभरोसे लाल द्वारा किया गया। 100 मी० रेस में प्रथम स्थान श्री राजकुमार द्वितीय स्थान श्री रूपेन्द्र एवं तृतीय स्थान श्री इवने हसन द्वारा प्राप्त किया गया। महिला 100 मी० रेस में प्रथम स्थान कु० लता कश्यप द्वितीय स्थान श्रीमती राजेश्वरी देवी एवं तृतीय स्थान श्रीमती सुनीता सोनकर द्वारा प्राप्त किया गया। रस्सा कस्सी में प्रथम स्थान पर श्रीपाल की टीम एवं द्वितीय स्थान पर श्री इवने हसन की टीम द्वारा प्राप्त किया गया। इन सभी विजेताओ को श्री अनंत कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य संघटक राजकीय महाविघालय नवदिया धनेष पूरनपुर द्वारा पुरूस्कृत किया’ गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री हेमन्त कुमार विशेष योगदान किया गया। अन्त में श्री अमित कुमार प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथिगण एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी के योगदान का सहृदय धन्यवाद प्रकट किया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!