सहारनपुर: एक्सपर्ट कलेक्शन से युवक ने दिनदहाड़े मोबाइल उड़ाया, सीसीटीवी में कैद
सहारनपुर। शहर के नवाबगंज चौक स्थित बॉम्बे पैलेस के पास एक्सपर्ट कलेक्शन (होजरी की दुकान) से दिनदहाड़े मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है। यह घटना 12 दिसंबर 2024 को हुई, जिसकी सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बड़ी चालाकी से दुकान में घुसा और मौका पाकर मोबाइल पर हाथ साफ कर आराम से निकल गया। दुकान में मौजूद लोग उसकी हरकत को समझ ही नहीं पाए।
दुकान के मालिक अब्दुल मुसफिर ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने थाना कोतवाली नगर की नवाबगंज चौकी पर अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।
इस घटना ने नवाबगंज चौक के व्यापारियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। व्यापारी संघ ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुए मोबाइल को बरामद किया जाएगा।
(वंदे भारत लाइव न्यूज़ | संपर्क: एलिक सिंह, संपादक | 8217554083)