*गया पुलिस है तैयार, अपराधी करें आत्मसमर्पण,*
*नहीं तो होगी कुर्की और होंगे गिरफ्तारः-*
*वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के निर्देशानुसार वारंट, इश्तिहार और कुर्की के निष्पादन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान* के अंतर्गत आज दिनांक 19.12.2024 को *टिकारी थाना कांड संख्या 241/13,* में फरार चल रहे प्राथमिकी नामजद अभियुक्त प्रीतम कुमार, पिता उमा पासवान, सा० जोलबिगहा, थाना टिकारी, जिला गया ने *कुर्की के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।*
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज