fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले की

माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा मनरेगा अंतर्गत गया जिला के 24प्रखंडों के 237पचायतो में 275खेल मैदान के निर्माण का कार्यारंभ किया गया।

दिनांक 19.12.2024 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कर कमलों द्वारा मनरेगा अन्तर्गत गया जिला के 24 प्रखण्डों के 237 पंचायतों में 275 खेल मैदान के निर्माण का कार्यारम्भ किया गया। जिसके निर्माण पर कुल मो0 2738.26 लाख रूपये खर्च किए जायेगे। साथ ही 122829 मानव दिवस सृजन किया जायेगा।
प्रस्तावित खेल मैदान में तीन प्रकार के खेल मैदानों का चयन किया गया है, प्रकार-1-खेल मैदान जिसमें 4 एकड़ तक की संख्या 85
प्रकार-2 में 01-1.5 एकड़ तक की संख्या 115,
प्रकार-3 में 1 एकड़ से कम की संख्या 78 है।
कुल 275 खेल मैदान में 275 बास्केटबाल, 275 बॉलीबौल, 275 बैडमिंटन, 275 रनिंग ट्रैक, 122 ऊँची कुद, 64 खो-खो, 122 लम्बी कुद, 77 कबड्डी खेल खेलने की सुविधा विकसित की गई है।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा गया जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही खेलों की आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी खेल स्टेडियम से हुए नवाचार को खुब सराहा गया एवं इस मॉडल को पूरे सुबे में लागु करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि गया जिला के हर प्रखण्ड में बन रहे इन स्टेडियमों से न सिर्फ फौज व पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को फायदा होगा बल्गि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों हेतु व्यापक माहौल बनेगा। निर्माण हो रहे खेल मैदान से ग्रामीणों को व्यापक रोजगार की संभावना भी है। ज्ञातव्य है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल कूद के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ खेल की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित किये जा रहे हैं।
खेल मैदान के विकास के फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उत्साहवर्द्धन भी होगा। खेल मैदान विकसित होने से युवाओं के बीच खेल प्रतियोगिताओं और प्रतिस्पर्द्धाओं के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। खेल मैदान के विकास के क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!