A2Z सभी खबर सभी जिले की

सीरवी समाज प्रीमियर लीग -7का व महिला वर्ग के फाइनल कल

सीरवी समाज प्रीमियर लीग -7का व महिला वर्ग के फाइनल कल

सीरवी समाज प्रीमियर लीग-7 व महिला वर्ग के फाइनल कल

हैदराबाद सीरवी फ्रेन्डस् क्लब हैदराबाद द्वारा आयोजित सीरवी समाज प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के 7 वें संस्करण के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले तथा महिला वर्ग के खेलों के कल रविवार 22 दिसम्बर को सीरवी समाज क्रिकेट ग्राउंड अलियाबाद में आयोजित किया जाएगा। फ्रेन्डस् क्लब के सुरेश सैंणचा ने बताया कि समाज प्रीमियर लीग-7 का तथा इस प्रतियोगिता के साथ महिला वर्ग के खेल 22 दिसंबर को प्रातः 7.15 को मुख्य प्रायोजक *वंडर वाॅल पुट्टी* की टीम तथा मुख्य अतिथियों के करकमलों द्वारा किया जायेगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता मे कुल 18 टीमें भाग लिया। जिसमें आईजी बिरमगुड़ा ,करमनघाट, एल बी नगर,नागोल वेरिस ,संगारेड्डी, शमशाबाद , मेडचल जिडिमिटला,कापरा किंग्स, रामनगर, ऑल विन 11, बालनगर सिकंदराबाद, आईजी फ्रेंड्स कलब, आईजी गुट्टा 11, हायतनगर,कुकटपल्ली, सैनिकपुरी, टी एम जी टाइटन्स इनमे से 4 टीमों के बिच सेमीफाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे।क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ साथ महिला वर्ग के खेल होंगे। महिला वर्ग के सभी खेल सीरवी क्रिकेट ग्राउंड अलियाबाद शामिरपेट में आयोजित हों रहे हैं। फाइनल मुकाबले के बाद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। यह प्रतियोगिता सीरवी फ्रेंड्स क्लब हैदराबाद तेलंगाना द्वारा आयोजित की जा रही है| भोजन की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की जाएगी। सभी मैचों का लाईव प्रसारण युट्युब चैनल पर किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सीरवी फ्रेन्डस् क्लब के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहेगा। सभी सीरवी बन्धुओं से निवेदन है इस प्रतियोगिता मे अपना तन-मन-धन से सहयोग करके प्रतियोगिता को सफल बनावे।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!