A2Z सभी खबर सभी जिले की

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के फ्री मेडिकल कैंप में सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज, आयुष्मान कार्ड धारकों का होता है मुफ्त इलाज व आपरेशन

ग़ाज़ीपुर, ब्रेकिंग न्यूज़, स्वास्थ्य

गाजीपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध हास्पिटल गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर ने रविवार को मुहम्‍मदाबाद के जामा मस्जिद के पास फ्री हेल्‍थ चेकअप कैंप लगाकर दवा का वितरण किया। इस संदर्भ में गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रबंधक शुभम ने बताया कि समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के लिए यह फ्री मेडिकल कैंप और दवा वितरण का आयेाजन किया गया है। जिसमे वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों ने आये हुए सैकड़ों मरीजों का चेकअप कर के दवा दिया। शुभम ने बताया कि गोपीनाथ हास्पिटल में आयुष्‍मान कार्ड धारकों के लिए मुफ्त इलाज और मुफ्त आपरेशन की सुविधा है। आयुष्‍मान कार्ड धारकों के लिए जनरल सर्जरी में ट्यूमर, हार्निया, पथरी, अपेंडिक्‍स, हाइड्रोशील, बवासीर तथा अन्‍य सभी प्रकार के जनरल सर्जरी की व्‍यवस्‍था है। आयुष्‍मान कार्ड धारकों का किडनी में पथरी, और प्रोस्‍टेट का आपरेशन मुफ्त दुरबीन विधि द्वारा किय जाता है। आयुष्‍मान कार्ड धारकों का वायरल फीवर, मलेरिया, डेंगू, थायराइट, ब्रेन हेमरेज, पैरालिसिस, निमोनिया, पेशाब की समस्‍या, गुर्दे की बिमारी, शुगर, टायफाइड, ब्‍लड प्रेशर, फेफड़े की बिमारी, अस्‍थमा, हेपेटाइटिस, पैकियाटाइटिस, हार्ट अटैक का इलाज मुफ्त में होता है। आयुष्‍मान कार्ड धारकों का कुल्‍हा प्रत्‍यारोपण, घुटना प्रत्‍यारोपण, जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल, पैदायशी बच्चों के पैरो टेढ़ापन, बोन ट्यूमर, फ्रैक्‍चर, प्‍लेटिंग-राड-प्‍लास्‍टर, निशुल्‍क किया जाता है। आयुष्‍मान कार्ड धारकों के लिए बच्‍चेदानी का आपरेशन, प्रसुती रोग संबंधित सभी रोगों का इलाज मुफ्त में किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आयुष्‍मान कार्ड धारक मोबाइल नम्‍बर 8576968080 पर संपर्क कर सकते हैं। शुभम ने बताया कि इस फ्री मेडिकल कैंप में डाक्‍टर नामानंद अश्‍वनी, डा. मनीष यादव, डा. कृष्‍ण प्रसाद, मेडिपल्‍ली, डा. आरके चौहान, डा. जेके प्रसाद, डा. एके सिंह, और डा. नेयाज अंसारी ने मरीजों का इलाज किया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More

Jitendra Maurya

Bande Bharat Live News TV Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!