बेगू विधायक डाॅ सुरेश धाकड़ ने रतलाम में पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल में रेलवे से सम्बंधित DRUCCबैठक में रतलाम मण्डल क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारीयों व रेल अधिकारियों के साथ . बैठक में भाग लिया एवं निम्न बिंदुओं पर चर्चा की मिडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि विधायक साहब ने बांद्रा ट्रेन को चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर लाया जाए।
हरिद्वार ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाए जिससे क्षेत्र के आमजन को विशेष सुविधाएं मिलेंगी,वंदे भारत ट्रेन को उदयपुर से प्रातः 5:00 बजे चलाया जाए,नीमच बेगू सिंगोली रावतभाटा कोटा रूट का सर्वे का क्या स्टेटस कब तक पूरा होगा जल्द पुरा होने से नये क्षेत्र में रेलवे के आने से आम जनजीवन को सुविधाएं मिलेंगी,मेवाड़ एक्सप्रेस को निजामुद्दीन से हरिद्वार तक बढ़ाया जाए , चित्तौड़गढ़ स्टेशन के साइकिल स्टैंड को शिफ्ट किया जाए,सार्वजनिक शौचालय को भी सामने से हटाकर एक तरफ शिफ्ट किया जाए, चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर प्रवेश द्वार को चौड़ा किया जाए, स्टेशन पर रखे इंजन को PRS ऑफिस के बाहर शिफ्ट किया जाए, यात्रियों एवं विशेष कर बुजुर्गों के लिए एंट्री पर सी टाइप गेट लगाया जाए, जोजरों का खेड़ा, शंभूपुरा, फाटक एवं चित्तौड़ शहर में निंबाहेड़ा रोड पर ओवर ब्रिज अथवा अंडर ब्रिज बनाया जाए
2,507 Less than a minute