A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

भगवान राम पर टिप्पणी करने वाले पर रिपोर्ट दर्ज

भगवान राम पर टिप्पणी करने वाले पर रिपोर्ट दर्ज

भोजपुर। पीपलसाना के मोहल्ला इमलीवाला निवासी युवक ने सोशलमीडिया पर भगवान राम पर अभद्र टिप्पेणी कर दी। जिससे हिंदू समाज केलोगों में आक्रोश पनप गया। लोगों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी केखिलाफ केिस दर्ज कर लिया है। नगर के मोहल्ला घास मंडी के रहने वालेकरीब एक दर्जन लोग शनिबार को थाने पहंचे और तहरीर देकर बत्या किपीपलसाना के मोहल्ला इमलीवाला निवासी सुएब ने भगवान राम पर अभद्रटिप्पणी की है। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं । उपनिरीक्षक बृजपालसिंह, कांस्टेबल अमजद चौधरी और मनीष कुमार ने मामले की जांच कीतो शिकायत सही पाई गई। पूलिस ने आरोपी की खिलाफ केस दर्ज करलिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!