
रंजिश में युवक को मारी गोली, केस दर्ज
मुरादाबाद। रंजिश में दबंगों ने मिस्त्री के यहां बाइक ठीक करारहे नागफनी थाना क्षेत्र निवासी युवक को गोली मार दी। बादमें धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घायल युवक के भाईकी तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद अरोपियों के खिलाफजानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। नागफनी थाना क्षेत्रके मोहल्ला कूंचा दर्जियान निवासी अलबाज ने नागफनीपुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 दिसंबर को दोपहर बादकरीब चार बजे उसका भाई फिरोज झब्बू के नाला के आगेगलाकटी मस्जिद के पास मिस्त्री के यहां बाइक ठीक करा रहाथा। आरोप लगाया कि उसी दौरान नागफनी के ही अंबिकाइंटर कॉलेज के पीछे रहने वाले सोमिल, अक्षित, शारूख औरप्रतिम वहां आ धमके। अते ही आरोपियों ने तमंचा निकालकर गोली मार दी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल मेंभरती कराया गया।