वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज से विशेष रिपोर्ट निर्मित द्विवेदी के साथ
- बिंदकी/फतेहपुर, 03 फरवरी।” तुम समय की रेत में छोडते चलो निशान “इस कथन तथा कड़ी मेहनत आपका हथियार हो तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी। इस अनमोल विचार को चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिंदकी विद्यालय ने सार्थक कर दिखाया है। विद्यालय में दी जाने वाली उत्कृष्ट पद्धतियों एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ने इस विचार को सार्थक किया है। विद्यालय ने नई शिक्षा नीतियों तथा 21 वीं सदी की शिक्षा कौशल को अपनाकर के-12 इंडिया अवार्ड- 2024 जीतने वाला जनपद का प्रथम विद्यालय बना। जिसमें राज्य के 150 विद्यालयों का सर्वेक्षण देश की सर्वोत्तम संस्था एलडरोक्स इंडिया द्वारा 2 फरवरी को लखनऊ स्थित एक भव्य कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नितिन तिवारी को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
प्रधानाचार्य श्री नितिन तिवारी ने इसका श्रेय समस्त छात्र छात्राओं, अभिभावकों तथा विद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री संजय श्रीवास्तव एवं निर्देशिका प्राची श्रीवास्तव को दिया है। जिनके मार्गदर्शन तथा विकसित की गई तकनीकों को अपना कर विद्यालय को यह सम्मान मिला है।