सिद्धार्थनगर। उस्का बाजार थाना की पुलिस ने दहेज हत्या के
एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। केस दर्ज
होने के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी की तलाश
में थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले एसआई जगदीश प्रसाद
पांडेय ने बताया कि अक्षय कुमार पुत्र स्व मेवालाल निवासी
सोहास खास टोला उंचहरिया के खिलाफ धारा 498 ए/304 इ व
3/4 डीपी के तहत केस दर्ज था। वह फरार चल रहा था। आरोपी
को गिरफ्तार कर लिया गया है