
बांदा शहर में घर घर जाकर न्यूज़ पेपर वितरित करने वाले बुजुर्ग
चेयरमैन नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति मालती बासु रजत सेठ ने ठंड में बांटी जैकेट।
बाँदा नगर के स्वराज कॉलोनी कार्यालय कैंपस में नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित ज़रूरतमंदो को ठंड से बचाव हेतु कर्मयोगी वितरकों को जैकेट वितरण कियाइस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री रजत सेठ जी, चेयरमैन प्रतिनिधि श्री अंकित बासू जी एवं सभासदगण श्री राकेश गुप्ता दद्दू जी ,श्री मनीष रैकवार जी , श्री योगेंद्र कुमार योगी जी ,श्री अंशू वर्मा जी ,श्री राममिलन तिवारी जी ,विश्वप्रकाश श्रीवास्तव जी एवं सभासदगण,कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।