A2Z सभी खबर सभी जिले की

दिन भर की प्रमुख खबरें 15 जनवरी 25

 

➡ लखनऊ-महाकुंभ के तीनों दिनों की व्यवस्थाओं की समीक्षा, CM योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, हर सेक्टर में 24 घंटे बिजली,पानी की आपूर्ति हो, मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु आने की संभावना, रेलवे से समन्वय बनाकर सतत ट्रेनों का संचालन कराएं, प्रयागराज में ई-बसें,शटल बसें लगातार चलती रहें, मुख्य सचिव,ACS मुख्यमंत्री,प्रमुख सचिव गृह मौजूद रहे

➡प्रयागराज-भारत समाचार पर IITian बाबा EXCLUSIVE, मसानी बाबा IITian बाबा के नाम से हैं मशहूर, IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद बने साधु, आईआईटी बाबा का असली नाम अभय सिंह, इंजीनियर से संन्यासी बनने की दिलचस्प यात्रा

IIT मुंबई से एयर स्पेस,एयरोनॉटिकल की पढ़ाई की है, मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं IITian बाबा, कनाडा में 36 लाख का पैकेज छोड़ बाबा बने, 36 लाख का पैकेज छोड़ सनातन के वैरागी बने IITian बाबा, एयरोस्पेस इंजीनियर अभय सिंह ने चुनी सनातन की राह, दुनिया की चकाचौंध छोड़ी, धर्म के रास्ते चले IITian बाबा, इंजीनियरिंग से वैराग्य तक- IITian की अनसुनी दास्तान

➡लखीमपुर-दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी ललित वर्मा का तबादला, यूपी प्रोजेक्ट टाइगर के प्रभारी होंगे ललित, आईएफएस राजमोहन दुधवा के होंगे नए एफडी

➡कासगंज-अराजकतत्वों ने ठेले वाले के साथ की मारपीट, फ्री में चाऊमीन न देने पर जमकर मारपीट की, पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर तांडव, घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, नदरई गेट चौकी क्षेत्र में अराजकतत्वों का तांडव

➡रायबरेली-गौशाला में बंधे जानवरों को छोड़ने का आरोप, ग्रामीणों ने लगाया आरोप,गोवंशों से ग्रामीण परेशान, रात के समय गौशाला से जानवरों को छोड़ा जाता है-ग्रामीण, फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं गोवंश, ग्रामीणों ने रात में गौवंशों को छोड़ने का लगाया आरोप, सरेनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत चाहोतर,माधवपुर का मामला

➡कौशाम्बी -कृषि रक्षा इकाई सैनी में हुई चोरी का खुलासा, कृषि रक्षा इकाई के कर्मचारी की मिलीभगत से चोरी, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद, सैनी थाना के कृषि रक्षा इकाई सैनी में हुई थी चोरी

➡कानपुर देहात -तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, ऑटो में दबने से महिला की दर्दनाक मौत, थाना सिकन्दरा क्षेत्र के निन्हौरा के सामने की घटना

➡रुड़की में निकाय चुनाव में पुलिस की कार्रवाई, वोटरों को लुभाने के लिए आई शराब पकड़ी, रूड़की पुलिस ने 44 पेटी पकड़ी अवैध शराब, लग्जरी कार से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, पकड़ के दोनों आरोपी हरियाणा के बताए गए, रुड़की के कलियर थाना इलाके का मामला

➡लखनऊ -हॉकी टूर्नामेंट का KD सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजन, बाराबंकी टीम ने लखनऊ में दिखाया अपना परफॉर्मेंस, KD सिंह की टीम और बाराबंकी टीम के बीच मुकाबला, प्रथम सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

➡अम्बेडकरनगर-तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, कक्षा 9 की छात्रा दृष्टि की मौत से परिजनों में कोहराम, सिर कुचलने की वजह से काफी देर में हुई शिनाख्त, आक्रोषित लोगों ने अकबरपुर-मालीपुर रोड किया जाम, पुलिस ने समझा बुझाकार सड़क से खुलवाया जाम , ट्रक समेत आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया अरेस्ट, सड़क से शव को नहीं उठाने दे रहे परिजन,पुलिस मौजूद, मालीपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर बाजार की घटना

➡कन्नौज -गांव के कुछ लोगों पर घर में बंद कर मारपीट का आरोप, SP ऑफिस पहुंचे पीड़ित ने एसपी से लगाईं न्याय की गुहार, पुलिस दोनों पक्षो में मारपीट की कह रही बात, दोनों पक्षों से घायलों का कराया जा रहा मेडिकल, विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के महादेवा गांव का मामला

➡सुल्तानपुर-विकास कार्य में अनियमितता की शिकायत करना पड़ा मंहगा, आज विकास कार्यों की पड़ताल करने पहुंचे थी टीम, टीम के सामने ही उग्र हो गए पक्ष और विपक्ष, शिकायतकर्ता शिवकुमार की जमकर हुई पिटाई, शिकायतकर्ता को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, बवाल होता देख मौके से भाग खड़ी हुई जांच टीम, कूरेभार ब्लॉक के मलिकपुर गांव का मामला

➡रायबरेली-व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला, पुलिस ने 2 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, रामअचल व रोहित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे में आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम, महराजगंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी की

➡बांदा-ई-रिक्शा और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार 1 की मौत, 2 लोग गंभीर घायल, राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, गिरवां थाना अंतर्गत बांदा नरैनी रोड की घटना

➡मुजफ्फरनगर -चाइनीज मांजे को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, दुकानों पर जाकर चलाया चेकिंग अभियान, सरकारी गाड़ी से अनाउंसमेंट करते पुलिसकर्मी, मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र का मामला

➡अम्बेडकरनगर-पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरों से चोरी की 2 बैटरी,2 इन्वर्टर बरामद, 4 जनवरी को पंचायत भवन से की थी चोरी, जलालपुर के फत्तेपुर मोहिबपुर से हुई गिरफ्तारी

➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कल बुलाई बैठक, वरिष्ठ पदाधिकारियों,जिला अध्यक्षों की होगी बैठक, सुबह 11 बजे BSP कार्यालय में बैठक होगी, पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की होगी समीक्षा

➡फर्रूखाबाद -अग्निवीर भर्ती की तैयारियों की समीक्षा बैठक, फतेहगढ़ में 29 जनवरी से 8 फरवरी तक होगी अग्निवीर भर्ती, जिलाधिकारी ने नगर पालिका को टेंट लगाने के दिए निर्देश, फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक का हुआ आयोजन

➡दिल्ली -आप प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज कल करेंगे नामांकन, ग्रेटर कैलाश से आप प्रत्याशी है सौरभ भारद्वाज, सौरभ भारद्वाज सुबह कालकाजी दर्शन करने जाएंगे, मंदिरों में दर्शन करने के बाद 11 बजे नामांकन करेंगे

➡फर्रुखाबाद -मेला रामनगरिया में पुल के नीचे 5KG का सिलेंडर मिला, पुल के नीचे 5KG का लीकेज सिलेंडर मिलने से हड़कंप, अज्ञात व्यक्ति लीकेज सिलेंडर फेंककर मौके से फरार, नमामि गंगे की टीम ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, फायर ब्रिगेड की टीम ने लीकेज सिलेंडर बालू में दबाया, लीकेज सिलेंडर में आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा, फर्रुखाबाद के थाना मेला रामनगरिया का मामला

➡सहारनपुर -2 बदमाशों को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने पीटा, चोरी करने घर में घुसे 2 बदमाशों को बंधक बनाया, बदमाशों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, तमंचे के बल पर परिजनों को लूटने का किया था प्रयास, थाना गागलहेड़ी के गांव निवादा में चोरी करने घर में घुसे थे

➡लखनऊ-सड़क सुरक्षा को लेकर ARTO प्रवर्तन ने चलाया अभियान, गोसाईगंज में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान , 2 वाहन सीज,आधा दर्जन से अधिक वाहनों का चालान, अभियान में दोपहिया और ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई, मिट्टी से ओवरलोड डंपरों पर भी ARTO ने की कार्रवाई, एक डंपर को सीज करते हुए चार डंपरों का किया चालान

➡हरदोई-गलत इंजेक्शन लगाने से व्यक्ति की मौत का मामला, व्यक्ति की मौत के बाद अवैध क्लीनिक संचालक अरेस्ट, गलत इंजेक्शन लगाने से रामभरोसे की हुई थी मौत, मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, पुलिस ने संदीप कटियार,गुड्डू त्रिपाठी पर दर्ज किया था केस

➡फर्रुखाबाद -राज्य महिला आयोग की सदस्य पहुंची फर्रुखाबाद, सुमन सैनी ने महिलाओं की सुनी समस्याएं, 5 महिलाओं ने समस्याओं को लेकर की शिकायतें, सुमन सैनी ने 1 शिकायत का मौके पर किया निस्तारण, 4 शिकायतों के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश, फतेहगढ़ के विकास भवन सभागार में सुनी जनसमस्याएं

Back to top button
error: Content is protected !!