* 12 वर्षों से लगातार आयोजन
* महाआरती का भव्य स्वरूप
* माँ नर्मदा की स्वच्छता पर जोर
* 400 मीटर लंबे घाट का सौंदर्यीकरण
* जन सहयोग से सफल आयोजन
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक✍️
*महाराजपुर (संवाददाता):** माँ नर्मदा सार्वजनिक सेवा समिति द्वारा त्रिवेणी संगम में विगत 12 वर्षों से आयोजित की जा रही भव्य महाआरती और भंडारे का आयोजन इस वर्ष भी 14 और 15 जनवरी को किया गया। स्थानीय संतोषी माता घाट पर जन सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
समिति के सदस्य आचार्य रंजीत दुबे ने बताया कि इस वर्ष महाआरती का स्वरूप और भी भव्य बनाया गया है। साथ ही, माँ नर्मदा की स्वच्छता और घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
**400 मीटर लंबे घाट का सौंदर्यीकरण**
महाराजपुर संगम घाट पर स्थानीय युवाओं और मातृशक्तियों द्वारा किए जा रहे स्वच्छता कार्य को आगे बढ़ाते हुए, समिति ने लगभग 400 मीटर लंबे घाट की दीवारों का रंग-रोगन कर उसे आकर्षक बना दिया है। मकर संक्रांति की तैयारियों के तहत पिछले 15 दिनों से समिति के सदस्य और भंडारा समिति के सदस्य जगह-जगह साफ-सफाई के कार्य में जुटे रहे। उन्होंने उपेक्षित पड़े घाटों, सीढ़ियों और दीवारों को नया स्वरूप दिया। जन सहयोग से इस कार्य को पूरा किया गया। साथ ही, श्रद्धालुओं के स्नान के लिए अस्थाई घाट भी बनाया गया।
**जन सहयोग से सफल आयोजन**
यह आयोजन पूरी तरह से जन सहयोग से संपन्न हुआ है। स्थानीय लोगों ने न केवल आर्थिक सहयोग दिया बल्कि श्रमदान करके भी इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।