बाबा साहब की प्रतिमा उठा ले जाने के मामले में आश्वासन पर धरना स्थगित
बस्ती । बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कराये जाने, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर शास्त्री चौक पर चल रहा धरना अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है। कलवारी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा को कलवारी पुलिस उठा ले गयी थी और अनेक ग्रामीणों के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष था और वे भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में न्याय को लेकर धरना दे रहे थे। आर.के. आरितयन ने बताया कि अतिरिक्त उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर प्रकरण का निस्तारण करा दिया जायेगा और बाबा साहब प्रतिमा को स्थापित कराने के साथ ही दर्ज मुकदमों को वापस कराने की दिशा में प्रयास कराया जायेगा। इसी कड़ी में गौर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पतिला के पिपरा गोसाई निवासी छोटू पुत्र अछैवर को मृतक दिखाकर पेंशन बंद करा दिये जाने के मामले में सुनिष्ठा सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराकर पेंशन दिलाना शुरू कराया जायेगा। इस आश्वासन पर धरने को स्थगित कर दिया गया।
कलवारी थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी राम केश भारती ने बताया कि कलवारी पुलिस ने बाबा साहब की प्रतिमा उठा कर ले गई और अनेक ग्रामीणों पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर मामला निस्तारित न हुआ तो पुनः आन्दोलन किया जायेगा।
धरने के स्थगित होने के निर्णय के दौरान मुख्य रूप से ठाकुर प्रेम नन्दबंशी, गुलजार गौतम, सुग्रीव प्रसाद चौधरी, राम सुमेर यादव, सुभावती बौद्ध, दीपक, रामचन्दर, अमरजीत, राहुल आजाद, रोशन लाल, मेहीलाल, प्रहलाद गौतम, कृपाशंकर चौधरी, मो. जावेद, इफाकत अली, गिरिजाशंकर यादव, लक्ष्मी, रामरती, तेरसा, राधा गौतम, अंजू, प्रमिला गौतम, अखिलेश्वरी, सोनी भारती, के साथ ही ग्रामीण और भारत मुक्ति मोर्चा पदाधिकारी शामिल रहे। “अजीत मिश्रा”