A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेशमहाराष्ट्र
Trending

महाराष्ट्र के जलगांव ट्रेन हादसे में 11 लोगों की मौत,40 घायल..पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर..

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में रेल बड़ा हादसा हुआ है। यहां पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी है। कुछ रेल यात्री ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर अपने डिब्बे से बाहर आ गए थे। इसी दौरान कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को टक्कर मार दी है। इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंच गए हैं।

महाराष्ट्र:- महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4:42 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां परधाड़े रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। घबराए यात्री ट्रेन से कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। जलगांव SP ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 40 पैसेंजर्स के घायल होने की खबर है।

सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि स्पीड से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए। घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है।

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया, भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन निकल चुकी है। हादसे में किसी यात्री की फिलहाल मौत की जानकारी नहीं है।

ब्रेक लगने पर ट्रेन के पहिए से निकला था धुआं जानकारी के मुताबिक गाड़ी नंबर 12629 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकला था। इसी वजह से ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली थी। इसी से घबराकर लोग कोच के बाहर कूदे थे।

कैसे हुआ हादसा
पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से आग की चिंगारियां निकलने लगीं. इससे यात्रियों के बीच अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है. इससे महिलाओं और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.


डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया. इनकी संख्या 35 से 40 बताई जा रही है. इन यात्रियों ने ये नहीं देखा कि दूसरी ट्रेन भी आ रही है. नतीजतन यात्री बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इसमें कई लोगों की मौत हो गई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

यात्री ने क्या कहा?
ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि हादसा दोपहर 3.30 से 4 बजे के बीच हुआ. आग लगने की अफवाह फैल गई थी. इसके बाद कुछ लोग ट्रेन से कूद गए. इसी दौरान सामने से बेंगलुरु एक्सप्रेस आ रही थी, जिसने 30 से 35 लोगों को कुचल दिया. कई लोग घायल हो गए हैं. कुछ की मौत भी हुई है.कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने ये भी दावा किया है कि सामने से आ रही बेंगलुरु एक्सप्रेस ने हॉर्न तक नहीं दिया. अगर हॉर्न दिया होता तो यात्री अलर्ट हो जाते.

हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम ने जताया दुख

पुष्पक ट्रेन हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, पुष्पक ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

रेलवे के अधिकारियों की तरफ से अभी तक जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद पटरी पर आए पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को एक दूसरी ट्रैक से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया. फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए टीम पहुंच रही हैं. घटनास्थल पर काफी अफरा-तफरी का माहौल है. यात्रियों को पटरी से हटाया जा रहा है.

पुष्पक एक्स्प्रेस (12533) इंडियन रेलवे द्वारा संचालित एक मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड- LJN) से 07:45 PM बजे छूटती है और मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड- CSTM) पर 08:05 PM बजे पहुंचती है. इसकी यात्रा अवधि है 24 घंटे 20 मिनट की है.

कहां-कहां होता है पुष्पक एक्सप्रेस का ठहराव?
पुष्पक ट्रेन लखनऊ जंक्शन से चलकर उन्नाव जंक्शन, कानपुर सेंट्रल जंक्शन, उरई, झांसी जंक्शन, ललितपुर, भोपाल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, मनमाड जंक्शन, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, दादर सेंट्रल और मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस तक जाती है. यात्रा में कुल 16 रेलवे स्टेशन पड़ते हैं, जहां इस एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होता है.

Vande Bharat Live Tv News

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Back to top button
error: Content is protected !!