*वन्देभारत लाइव टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद*
थाना नारखी के क्षेत्रांतर्गत गांव आलमपुर कोटला में पेड़ पर लटका मिला युवक का शवमिली जानकारी के अनुसार युवक ने पेड़ पर चढ़कर फांसीका फंदा लगा की आत्महत्या सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की तैयारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी सूचना,मृतक के जेब में रखे आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान हरिओम बघेल पुत्र सोनवीर ढूंढपुर हाथवंत के रूप में हुई मृतक की पहचान, मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़
*जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद*