
किशनगंज पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नई पंचायत के छउमठिया से लेकर चोरोगदि तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत करीब 1.457 किलोमीटर लंबी सड़क एवं कलवट में गुणवत्ताविहीन का मामला तूल पकड़ने लगा है. घटिया निर्माण के बावजूद संवेदक विकास कुमार गुप्ता की मनमानी के खिलाफ शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना था कि बीते रात को ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री से कार्य किया जा रहा था फिर दूसरे दिन खेत मे काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा कलवट निर्माण मे पत्थर की जगह मिट्टी, तालाब के गंदे पानी, लोकल बालू,निर्माण कार्य मे पत्थर की जगह मिट्टी का एवं पतले रोड का इस्तेमाल किया जा रहा है.ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो स्थानीय ठेकेदार द्वारा रंगदारी जैसे झूठे मुक़दमे मे फंसाने की धमकी देने लगे. कलवट एवं सड़क की गुणवत्ता बेहद ही घटिया थी. इसी को लेकर ग्रामीणों द्वारा काम को रोक दिया गया था. इसके बावजूद संवेदक द्वारा लगातार मनमानी तरीके से काम करवाया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना छत्तरगाछ जदयू नेता आदिल रब्बानी को दिया आदिल रब्बानी पत्रकार संग स्थलीय जाँच कर विरोध जताया और कहा के इस सड़क का कलवट एक साल भी टिकने लायक नहीं है घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जो बेहद चिंता जनक है. मौक़े पर आदिल रब्बानी ने सम्बंधित पदाधिकारी से बात कर मामले से अवगत कराते हुए जाँच कराने का अनुरोध किया. ग्रामीणों का कहना है कि (147,6514) करोड़ की लागत से बन रही सड़क और कलवट की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि ग्रामीणों ने हाथ से ही कलवट को उखाड़ कर दिखाते हुए कहा कि यह सरासर सरकारी पैसे का दुरुपयोग है|
वहीं स्थानीय वार्ड सांख्य 12 सदस्य मोहम्मद साकिर, बाबूलाल हरिजन, मोहम्मद असीरुल, मोहम्मद शाह आलम, सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि अगर विभाग द्वारा जांच कर गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं बनाई जाती है. तो काम बंद रहेगा. वहीं जदयू नेता आदिल रब्बानी ने संवेदक से संपर्क किया तो संवेदक ने कहा के काम गलत हो रहा है तो डीएम को शिकायत करिए हम क्या करें. कार्य की अनियमितता को लेकर किशनगंज विधायक इज़्हारुल हुसैन को मामले से अवगत कराया गया. विधायक महोदय ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए कहा के बड़ी मुश्किल से हम इलाके मे काम लेकर आते है उसके बाद भी ठेकेदार मनमानी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायगी. स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी महोदय से निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर जाँच की गुहार लगाई है. सड़क मे हो रहे निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ कराए जाने की मांग की गई है|












