सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बम्होरी बीका में मां सूरज देवी माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक इंजी.प्रदीप लारिया शामिल हुए।स्कूल संचालक मुकेश सिंह राजपूत ने शाला परिवार के साथ लारिया का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर लारिया ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ कला और संस्कृति से जोड़ना है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होते हैं।उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए आगे कहा कि आज के समय में शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षा से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। यदि तुम्हारे पास ज्ञान न हो तो हमारा जीवन सुख-सुविधा और मान-सम्मान से वंचित रह जाएगा। इसलिए खूब मन लगाकर मेहनत से पढ़ाई कर नाम रोशन करें। लारिया ने प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित भी किया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण और ग्रामवासी उपस्थित हुए।
2,505 Less than a minute