बीसीसीएल क्षेत्र संख्या तीन के महेशपुर कोलियरी सिनीडीह नदी किनारे विगत तीन दिनों से बीसीसीएल कॉलोनी में बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण मजदूरो में काफी रोष देखा गया। मजदूर और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से महेशपुर कोलियरी डिपु और बिजली घर पहुंच कर धरने पर बैठ कोलियरी का चक्का जाम कर दिया।
इस कारण लगभग 3 घंटे तक खदान बंद रही और कोलियरी का काम बाधित रहा।
प्रदर्शन का नेतृत्व मजदूर नेता गोरचंद बाउरी पूर्व जिला परिषद सदस्य अंजना देवी कर रहे थे धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में मजदूर और ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे। कोलियरी प्रबंधन नारायण हांसदा ने प्रदर्शनकारियो एव नेता गौर चन्द बाउरी से वार्ता में साम तक बिजली बहाल करने की बात कही तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ ।
बताते चलें की बीते गुरुवार की रात चोरों ने महेशपुर कोलियरी सिनीडीह नदी किनारे के बीसीसीएल क्वार्टर में सप्लाई होने वाले बिजली के ट्रांसफार्मर के पार्ट्स को चोरी करने का प्रयास किया था। जिसमें चोरों ने ट्रांसफार्मर के सभी पार्ट्स को खोलकर अलग-अलग कर दिया और तेल भी गिरा दिया था। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद से अभी तक यहां बिजली की आपूर्ति बंद थी।
लोगों का आरोप है की प्रबंधन चोरों से मिल कर जान बूझ कर समस्या पैदा कर रहा है।
मौके पर गोपाल बाउरी आनंद बाउरी लालू बाउरी सुनील कुमार सिंह राज कुमार चौहान रामजी चौहान उमाशंकर विकास पासवान विजय बाउरी आर्यन बाउरी शेखर बाउरी टाइगर बाउरी निहाल बाउरी साहिल बाउरी विनय यादव अंजना देवी गंगा देवी अलता देवी रिंकू देवी गीता देवी लक्ष्मी देवी पार्वती देवी कुंती देवी लक्ष्मी देवी जया देवी लखि देवी झाली देवी आदि मौजूद थे mithlesh Tiwary